श्रावस्ती:खेत की रखवाली करने गए इकौना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर राजा गांव का एक किशोर खेत पर रखवाली करने गया था. शनिवार को उसका शव राप्ती नदी के किनारे बरामद हुआ. पुलिस ने किशोर के साथ रखवाली करने गए चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने किशोर की मां की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.
थाना इकौना के ग्राम मोहम्मदपुर राजा के चिरैंधापुर निवासी राधेश्याम पांडेय का 15 वर्षीय पुत्र अंकित पांडेय पांच दिन पहले मंगलवार की रात लगभग 8 बजे राप्ती नदी के दूसरी तरफ के गांव निवाली प्रदीप शुक्ला पुत्र जुग्गी लाल शुक्ला व विनोद पुत्र हृदय राम शुक्ला के साथ फसल की रखवाली के लिए गया था. बुधवार सुबह प्रदीप शुक्ला व विनोद शुक्ला दूध लेकर वापस घर लौट आए, लेकिन अंकित पांडेय वापस नहीं लौटा. काफी समय बीतने के बाद अंकित के पिता राधेश्याम पांडेय ने अपने बेटे की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिला.
इसके बाद राधेश्याम ने थाने में बेटे के न मिलने की सूचना थी. इस पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने 30 वीं बटालियन पीएसी गोंडा बाढ़ एवं राहत दल को बुलाकर राप्ती नदी में काफी खोजबीन शुरू की लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला. तो, पुलिस ने प्रदीप व विनोद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. तो, उन्होंने बताया कि अंकित उस रात नदी में गिर गया था. अंकित की मां हेमा कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए चाचा-भतीजे को जेल भेज दिया.
यह भी पढे़ं:राप्ती नदी के कटान से प्रभावित हो रहे हैं ग्रामीण, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर
शनिवार की सुबह ग्राम सरदारगढ़ में राप्ती नदी किनारे चरवाहों ने किनारे एक शव को देखा. इसकी सूचना ग्राम प्रधान सरदारगढ़ को चरवाहों ने दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पीडि़त परिवार से शव की शिनाख्त करवाई. पीड़ित परिवार ने अपने लापता पुत्र अंकित के रूप शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढे़ं:श्रावस्ती में बढ़ रहा राप्ती का जलस्तर, 50 गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा