श्रावस्ती: सिरसिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 8 अगस्त को अध्यापक की पिटाई से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. बच्चे की 17 अगस्त को बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. गुरुवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा एवं पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में पीड़ित परजनों के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
इस दौरान पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने पीड़ित परिजनों को लिफाफा देकर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा मामले की पूरी रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी. इसके बाद समाजवादी पार्टी द्वारा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएगी.
मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि जिस 250 रुपये फीस के लिए छात्र बृजेश कुमार विश्वकर्मा की बेरहमी से पिटाई की गई. वह भी फीस एक दिन पहले ही उसके भाई राजेश द्वारा ऑनलाईन भुगतान करके प्रिंसपल को बताया दिया था. पुलिस ने दबाव बनाकर और प्रशासन ने झूठा आश्वासन देकर छात्र के शव का अंतिम संस्कार कराया था. एसडीएम ने पीड़ित परिजन को पट्टा, आवास, अंत्योदय कार्ड समेत तमाम सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया था. साथ ही एक कागज पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50 लाख रुपये स्वीकृत कराने का एग्रीमेंट भी किया था.