श्रावस्ती :उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों में से छह श्रावस्ती के रहने वाले हैं. हादसे के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. मजदूरों से बातचीत और उनके वीडियो देखकर परिवार के लोगों को सुकून मिला है. उनकी उम्मीदों को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह मजदूरों के गांव मोतीपुर कला गांव पहुंचीं. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना भी की.
सुरक्षित घर वापसी के लिए की गई प्रार्थना :पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि सिरसिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में पहुंच कर उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजूदरों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों के परिजनों के साथ कुछ पल बिताकर उनका ढांढस बंधाकर उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास किया गया. सभी मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. मजदूरों के परिजनों की इस विकट परिस्थिति में पुलिस द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया.