श्रावस्तीः जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव की दो सगी बहनें गुरुवार को बंधे पर बकरियां चराने गईं थी. इस दौरान राप्ती नदी में डूबकर उनकी मौत हो गई. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, परसा गांव की नंदिनी (7) व चांदनी (10) पुत्री गोविंद मौर्या अपने घर से अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने के लिए राप्ती नदी की ओर गईं थीं. यहां पर दोनों बहनें परसा डेहरिया-तिलकपुर बंधे के पास राप्ती नदी में पानी पीने के लिए गई. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया. इससे दोनों बहनें राप्ती नदी में डूबने लगी और थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई. इनके साथ में बकरी चराने गए बच्चे भागते हुए गांव पहुंचे और इसकी जानकारी लोगों को दी.