श्रावस्तीः जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र (Malhipur Police Station Area) के राप्ती नदी में मंगलवार को प्रेमी और प्रेमिका ने एक मासूम बच्चे के साथ छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविकों व गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि प्रेमी प्रेमिका की तलाश जारी है.
प्रेमी व प्रेमिका द्वारा मासूम बच्चे के साथ राप्ती नदी में छलांग लगाने की जानकारी देते एसपी अरविंद कुमार मौर्य बता दें कि मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के राप्ती नदी में मधवापुर पुल का है. जहां मंगलवार की सुबह बाइक से वीरपुर लौकिहा निवासी दिनेश (30) सिवाजोत बेलवा की रहने वाली अपनी पूनम (35) व उसके दो वर्षीय बच्चे के साथ भंगहा जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुल पर बाइक खड़ी कर बच्चे के साथ नदी में छलांग लगा दी. वहां मौजूद लोगों की सूचना पर मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह पुलिस बल और पीएसी को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला और क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल चौबे पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं
नदी से स्थानीय गोताखोरों और नाविकों ने दो वर्षीय बच्चे का शव बरामद कर लिया. फ्लड पीएसी स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रेमी प्रेमिका की तलाश कर रही है. नौ घंटे बाद भी महिला और उसके प्रेमी का पता नहीं चल सका है. बताया गया कि युवती के चार लड़के व दो लड़की हैं. युवती का पति मुटरु बाहर मजदूरी करता है. दो दिन पहले पूनम ने अपने घर पर लड़के की दवा कराने की बात कहकर आई थी.
यह भी पढ़ें-मऊ की तमसा नदी में पलटी नाव, एक छात्र डूबा, 19 बचाए गए
एसपी अरविंद कुमार मौर्य (SP Arvind Kumar Maurya) ने बताया कि थाना मल्हीपुर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने मधवापुर पुल से एक पुरुष व एक महिला मासूम बच्चे को साथ लेकर नदी में कूद गए. राप्ती नदी में नाव चला रहे नाविकों द्वारा बच्चे को मृत अवस्था में नदी से निकाल लिया गया है. थाना मल्हीपुर पुलिस, फ्लड पीएसी व स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-जबरन शव ले जाने पर गुस्साए लोगों ने फूंकी थी पुलिस की गाड़ी, परिजनों ने बताई वारदात की कहानी