श्रावस्ती: जिलाधिकारी कृतिका शर्मा का एक्शन लगातार जारी है. गुरुवार की देर शाम डीएम अचानक सीएचसी इकौना पहुंच गईं. डीएम के इस औचक निरीक्षण में सीएचसी में हड़कंप मच गया. सीएचसी में चारों ओर गंदगी देख उनके तेवर तल्ख हो गए. मरीजों के किसी बेड पर चादर भी नहीं थीं. यह देख कर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाई. डीएम ने इस दौरान सीएमओ, डिप्टी सीएमओ को रोस्टर बनाकर सीएचसी, पीएचसी का निरीक्षण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और डॉक्टर ने मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा की भी जानकारी ली. साथ ही सीएचसी में चल रहे निमार्ण कार्यों का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई ठीक न मिलने और वार्ड में बेड पर बेडशीट न बिछाये जाने पर नाराजगी जताई. सीएचसी अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.