उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में एयरपोर्ट के लिए 2,869 किसानों से खरीदी जाएगी 660 एकड़ जमीन

श्रावस्ती में एयरपोर्ट बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जिला प्रशासन से एयरपोर्ट के दायरे में आने वाली परिसंपत्तियों के मूल्यांकन करने के बाद रिपोर्ट मांगी थी. जिला प्रशासन ने सोमवार को यह काम पूरा कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के लिए 2,869 किसानों से खरीदी जाएगी 660 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 6:31 PM IST

श्रावस्ती :बौद्ध व जैन तीर्थ क्षेत्र श्रावस्ती स्थित कटरा में बनी हवाईपट्टी का विस्तार किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान बना लिया है. विस्तार के लिए कटरा, खरगूपुर, विदुहनी व बलरामपुर जिले के बगाही गांव के कुल 2,869 किसानों की 660 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी. एसडीएम इकौना ने सोमवार को तहसीलदार और उप निबंधक की संयुक्त अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.

श्रावस्ती में एयरपोर्ट बनाने के लिए हवाईपट्टी का विस्तार किया जाएगा.

यूपी के जिले श्रावस्ती से हवाई सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रहीं हैं. विस्तार के तहत हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाना है. विस्तार से संबंधित सर्वे पूरा कर लिया गया है. इकौना के एसडीएम रोहित यादव ने बताया कि हवाई पट्टी विस्तार के लिए दो चरणों में भूमि प्रस्तावित की गई है. पहले चरण में 1496 किसान प्रभावित हो रहे हैं. 465 गाटा संख्या में 227 शासकीय भूमि की गाटा संख्या है. 91 नलकूप व 747 भवन तथा अन्य निर्माण हवाई पट्टी के रास्ते में आ रहे हैं. दूसरे चरण में 1373 किसान प्रभावित होंगे. 90 नलकूप, 80 भवन और अन्य निर्माण विस्तार के रास्ते में आ रहे हैं. परिसंपत्तियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. एसडीएम ने बताया कि 660 एकड़ अतिरिक्त भूमि क्रय करने के लिए 326 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है.

श्रावस्ती की हवाई पट्टी के लिए 2,869 किसानों से खरीदी जाएगी 660 एकड़ जमीन.
6,640 पेड़ भी आएंगे विस्तार की जद में : एसडीएम ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से पूरा किए गए सर्वे में हवाई पट्टी विस्तार के रास्ते में आने वाले पेड़ों की भी गणना की गई है. पहले चरण में 4303 और दूसरे चरण में 2337 पेड़ प्रभावित होंगे. इस प्रकार 6640 पेड़ हवाई पट्टी विस्तार के रास्ते में आ रहे हैं. इनका भी मूल्यांकन किया गया है. डीएम नेहा प्रकाश ने बताया कि श्रावस्ती हवाई पट्टी विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके दायरे में आने वाली प्रॉपर्टी के मूल्यांकन करने को कहा था. यह कार्य पूरा कर लिया गया है.

समाजसेवी शिवकुमार पाठक कहते हैं कि श्रावस्ती में बनने वाला यह एयरपोर्ट सांस्कृतिक और सामरिक दृष्टिकोण से बहुत अहम होगा. चूंकि नेपाल सीमा से बेहद करीब है. इसलिए भविष्य में किसी भी हालात से निपटने में यह कारगर होगा. साथ ही यह एयरपोर्ट बौद्ध सर्किट पर है इसलिए यहां देशी - विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे राजस्व में इजाफा भी होगा.

पढ़ें : Human Chain बनाकर प्रदेश में इस जिले की डीएम ने पाया पहला स्थान, जानें कौन हैं ये जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details