श्रावस्ती :बौद्ध व जैन तीर्थ क्षेत्र श्रावस्ती स्थित कटरा में बनी हवाईपट्टी का विस्तार किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान बना लिया है. विस्तार के लिए कटरा, खरगूपुर, विदुहनी व बलरामपुर जिले के बगाही गांव के कुल 2,869 किसानों की 660 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी. एसडीएम इकौना ने सोमवार को तहसीलदार और उप निबंधक की संयुक्त अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.
यूपी के जिले श्रावस्ती से हवाई सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रहीं हैं. विस्तार के तहत हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाना है. विस्तार से संबंधित सर्वे पूरा कर लिया गया है. इकौना के एसडीएम रोहित यादव ने बताया कि हवाई पट्टी विस्तार के लिए दो चरणों में भूमि प्रस्तावित की गई है. पहले चरण में 1496 किसान प्रभावित हो रहे हैं. 465 गाटा संख्या में 227 शासकीय भूमि की गाटा संख्या है. 91 नलकूप व 747 भवन तथा अन्य निर्माण हवाई पट्टी के रास्ते में आ रहे हैं. दूसरे चरण में 1373 किसान प्रभावित होंगे. 90 नलकूप, 80 भवन और अन्य निर्माण विस्तार के रास्ते में आ रहे हैं. परिसंपत्तियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. एसडीएम ने बताया कि 660 एकड़ अतिरिक्त भूमि क्रय करने के लिए 326 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है.