उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए के हमले में 7 लोग घायल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - तेंदुए के हमले में 7 घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में तेंदुए के हमले में सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिर में पेड़ पर चढ़े तेंदुए को पकड़ने में सफलता पाई.

तेंदुए के हमले में 7 लोग घायल
तेंदुए के हमले में 7 लोग घायल

By

Published : May 4, 2021, 9:58 PM IST

श्रावस्ती: जनपद के सिरसिया थाना के महासेमरा गांव में मंगलवार को संरक्षित वन क्षेत्र सुहेलवा से निकलकर आए तेंदुए ने सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. शोर शराबा सुनकर तेंदुआ पास ही स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह तेंदुए को पेड़ से उतार कर पकड़ने में सफल रही. तेंदुए के हमले में मो. शरीफ, गुल्ले , तुलसीराम भार्गव, राम नारायण, दद्दन , माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेंदुए के हमले में 7 लोग घायल
कुछ महीनों से तेंदुए के हमले की घटनाओं में आई हैं तेजी

संरक्षित वन क्षेत्र सुहेलवा से लगे सिरसिया थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनो से तेंदुए के हमलों में वृद्धि हुई है. पूर्वी व पश्चिमी सुहेलवा रेंज में तेंदुए काफी मात्रा में पाये जाते हैं. जल स्रोतों और भोजन की तलाश में जंगल के समीपवर्ती गांवों में पहुंच कर परिस्थितिवश हमला कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details