उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल चोर गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 16 चोरी की गई बाइक बरामद - crime news

पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से 16 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. मामला श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र का है.

मोटरसाइकिल चोर गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोर गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2021, 7:40 AM IST

श्रावस्ती: पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरी करने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर 16 बाइकें बरामद हुयी हैं. जिन्हें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से चुराया गया था. इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कुमार मौर्य द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर किया गया है.

सोनवा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी


सोनवा थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डे को मुखबिर से सूचना मिली कि दामू पुरवा कटिलिया पेट्रोल पंप के निकट 4 मोटर साइकिलों पर बैठे 7 लोग बाइकों को नेपाल में बेचने की बात कर रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुए उन लोगों से गाड़ी के पेपर मांगे. जिन्हें दिखाने के बजाय उन सभी के द्वारा भागने की कोशिश की गई. जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

अलग-अलग जनपदों से चोरी की गयी थीं बाइकें


पुलिस द्वारा बरामद की गयीं 16 गाड़ियों में से 6 बाइक बाराबंकी से, 2 लखनऊ से, 1 कानपुर, 1 सीतापुर व 2 श्रावस्ती से चोरी की गई थी. शेष 4 बाइक कहां से चुराई गयी है इसका पता अभी नहीं चल सका है. फिलहाल, सोनवा पुलिस ने पकड़े गए सभी 7 आरोपियों के खिलाफ मु0अ0स0 29/2021 धारा 379,411,413,414,420,482 में अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details