श्रावस्ती: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से नेपाल की वेस्ट राप्ती कुशुम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. इसके चलते वहां से पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जिसके कारण श्रावस्ती के जमुनहा में राप्ती नदी में पहुंचने से बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है.
बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी टीके शीबू, उप जिलाधिकारी जमुनहा प्रवेंद्र कुमार, तहसीलदार जमुनहा नारायण सिंह व मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने लक्ष्मणपुर कोठी बैराज पर पहुंचकर राप्ती नदी के जलस्तर का जायजा लिया.
राप्ती नदी ने खतरे के निशान को किया पार
जनपद में राप्ती नदी का जलस्तर बेहद तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. लक्ष्मणपुर कोठी बैराज पर अंकित खतरे का निशान 127.70 है, जो बुधवार को दोपहर 2 बजे बढ़कर 128.03 पहुंच गया है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है.
नेपाली क्षेत्र की वेस्ट राप्ती कुसुम है बाढ़ की वजह