श्रावस्ती: जनपद की सीमा नेपाल से सटी होने के चलते यहां के सीमावर्ती इलाके तस्करों के लिए हमेशा से मुफीद रहे हैं. यहां नशीले पदार्थों के साथ, प्रतिबंधित वस्तुओं और जानवरों के अंगों समेत अन्य सामानों की तस्करी के सैकड़ों मामले हर साल सामने आते हैं. ताजा मामला सिरसिया थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक तस्कर को बारहसिंघा की 8 सीगों के साथ गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि, 15 जून की रात को प्रभारी निरीक्षक सिरसिया थाना राम समुझ प्रभाकर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बोरे में कोई संदिग्ध वस्तु रखकर ग्राम संधईपुरवा से नेपाल की तरफ लेकर जा रहा है. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संधईपुरवा गांव के पास इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्कर की पहचान सिरसिया थाना के बड़रहवा निवासी फारुख उर्फ साम्भर पुत्र ननके के रूप में हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सिरसिया थाने में मु.अ.सं 115/2021 धारा 9/39/48/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का वार, 2 एसडीएम तहसीलदार के पद पर रिवर्ट
पकड़े गये बारहसिंघा के सींग की कीमत करोड़ों में