उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत की जोताई करते समय रोटावेटर में फंसा युवक, दर्दनाक मौत - रोटावेटर में फंसकर मौत

श्रावस्ती में खेत की जुताई कराते समय एक व्यक्ति रोटावेटर की चपेट में आ गया. रोटावेटर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
इकौना थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 21, 2022, 6:32 AM IST

श्रावस्तीःइकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर गांव में मंगलवार को खेत की जुताई कराते समय रोटावेटर में फंसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर गांव निवासी मंगलू(17) पुत्र बहादुर मंगलवार को खेत की जोताई करवाने ट्रैक्टर रोटावेटर लेकर गया हुआ था. ट्रैक्टर की जुताई करते समय मंगलू पासी ट्रैक्टर रोटावेटर की चपेट में आकर आ गया, जिससे उसका ऊपरी हिस्सा रोटावेटर में चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली. इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार के लोगों की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.

पढ़ेंः ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, रात भर दबे रहे नीचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details