श्रावस्तीःइकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर गांव में मंगलवार को खेत की जुताई कराते समय रोटावेटर में फंसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर गांव निवासी मंगलू(17) पुत्र बहादुर मंगलवार को खेत की जोताई करवाने ट्रैक्टर रोटावेटर लेकर गया हुआ था. ट्रैक्टर की जुताई करते समय मंगलू पासी ट्रैक्टर रोटावेटर की चपेट में आकर आ गया, जिससे उसका ऊपरी हिस्सा रोटावेटर में चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे.