श्रावस्ती: शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने मल्हीपुर क्षेत्र का दौरा किया. नोडल अधिकारी ने स्क्रीनिंग स्थल, एलबीएस कॉलेज और लार्ड कृष्ण इंटर कॉलेज पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों का हाल जाना. साथ ही नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
श्रावस्ती में नोडल अधिकारी ने मल्हीपुर क्षेत्र का दौरा किया - nodal officer visited malhipur area in srawasti
यूपी के श्रावस्ती में नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने मल्हीपुर क्षेत्र का दौरा किया. नोडल अधिकारी ने एलबीएस कॉलेज और लार्ड कृष्ण इंटर कॉलेज पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों का हाल जाना.
नोडल अधिकारी राकेश कुमार भ्रमण के दौरान बीरगंज स्थित लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज में बने स्क्रीनिंग स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने उपस्थित श्रमिकों से वार्ता कर उनका हाल जाना. साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए कहा. नोडल अधिकारी ने श्रमिकों को मास्क लगाने, हाथ सैनिटाइज करने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए कहा.
उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से श्रमिको को दी जाने वाली राशन किट के बारे में जरूरी निर्देश दिए. साथ ही सुरक्षा में लगे जवानों को पूरी लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया.