श्रावस्ती: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर चंदनभारी के कोकल गांव में 7 नवंबर 2022 को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत में नया मोड़ आया है. मृतक की पत्नी ने उसके भतीजों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद शुक्रवार शाम को डीएम नेहा प्रकाश के आदेश पर एसडीएम और मल्हीपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्र से खोदवाकर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोकल गांव के मुरावनपुरवा निवासी बृजलाल रोजी-रोटी के लिए हरियाणा में रहता था. मृतक की पत्नी लाजवंती ने बताया कि उसके पति के साथ उसके भतीजे और गांव के अन्य लोग भी रहते थे. अचानक उसके पति की तबियत बिगड़ गई और गांव के लोग उसे अपने साथ लेकर घर लौट आए. लाजवंती का आरोप है कि हरियाणा में उसके भतीजों ने उसके पति बृजलाल के साथ मारपीट की थी. इसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई. घर पहुंचने के 3 दिन बाद 7 नवंबर को उनकी मौत हो गई. लाजवंती का आरोप है कि उसने थाने में नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की. पत्नी का आरोप है कि गांव के लोगों के दबाव में परिवार के लोगों ने शव को दफना दिया था.
इसके बाद उसने आरपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ डीएम से इंसाफ दिलाने की फरियाद की. डीएम के आदेश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आरपी चौधरी और मल्हीपुर थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव को खोदवा कर कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
12 दिन बाद मिला नहर में डूबे किशोर का शवःवहीं, गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र के भवनियापुर कला निवासी ननके का पुत्र 12 वर्षीय किशन पासवान 12 दिन पहले नहर में डूब गया था, जिसका शव शुक्रवार को देहात कोतवाली बलरामपुर के बैजपुर के निकट ग्रामीणों ने नहर में शव उतराते देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव नहर से बाहर निकलवाया. श्रावस्ती थाने के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने बताया कि परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त किशन के रूप में की है. श्रावस्ती क्षेत्र के बगही गांव में अपनी मौसी के यहां आया था. वापस जाते समय सरयू नहर में अचानक गिर गया था. रेस्क्यू टीम ने किशोर की कई दिनों तक तलाश की, लेकिन तब कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.
ये भी पढ़ेंःLucknow News : छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, हाॅस्टल में रहकर कर रही थी पढ़ाई