श्रावस्ती: जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र के मनकापुर ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिए गिलौला सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. ईएमओ इमरजेंसी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बालिका ज्यादा झुलसी है.
आकाशीय बिजली से बालिका झुलसी
- थाना गिलौला क्षेत्र में भीषण बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई हैं.
- आकाशीय बिजली मनकापुर गांव निवासी राजकुमार के घर पर गिरी.
- बिजली गिरने से उनकी 11 वर्षीय बेटी प्रियंका और पत्नी झुलस कर बेहोश हो गईं.
- मां-बेटी को तत्काल गिलौला सीएससी में भर्ती कराया गया.
- बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.