उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत - फांसी पर लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. मृतका के परिजन ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
जांच करती पुलिस

By

Published : Jan 4, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती: जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र के कटहा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव छत के कुंडे में फांसी से लटका हुआ मिला. मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर भूखा प्यासा रखने और पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

  • श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र के कटहा गांव की घटना है.
  • गांव में आनंद की 35 वर्षीय पत्नी खातिरा का शव शनिवार को छत की कुंडे से लटका मिला.
  • मृतका जिले के थाना सिरसिया क्षेत्र के ग्राम भोजपुर निवासी चिंगी की बहन है.
  • घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • मृतका के भाई चिंगी ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को मारपीट कर कई दिनों से खाना नहीं दिया गया था.
  • भाई ने कहा कि कई दिनों से वह भूखी थी, उसने इस संबंध में फोन कर उसे घटना के बारे में बताया था.
  • भाई ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिटाई और भूख के चलते उसकी बहन की मौत हो गई.
  • मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराली जनों ने उसे फांसी के फंदे से लटका कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

इसे भी पढ़ें - चित्रकूटः रहस्यमय तरीके से पिता-पुत्र की मौत, चार महीने पहले भेड़ चराने के लिए निकले थे दोनों

प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- हौसला प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details