उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने किया दूसरा निकाह - श्रावस्ती खबर

थाना कोतवाली भिन्गा क्षेत्र में एक दहेज लोभी पति ने मांग पूरी न होने पर दूसरा निकाह कर लिया. पीड़िता ने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दूसरा निकाह कर लिया.

By

Published : Jun 24, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती:जिले में एक दहेज लोभी पति की मांग पूरी न होने पर दूसरा निकाह कर लिया. युवक की पहली पत्नी का आरोप है कि मेरे पति ने दहेज में एक लाख की मांग की थी. इसे मेरे परिवार वाले पूरा नहीं कर सके. इसके चलते मेरे पति ने दूसरा निकाह कर लिया. पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है और ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दूसरा निकाह कर लिया.

पीड़िता ने बताई आपबीती:

  • तैयबा ने बताया कि मेरा निकाह एक साल पहले थाना कोतवाली भिन्गा क्षेत्र के मछिरिहवा गांव निवासी शमसुद्दीन के साथ हुआ था.
  • निकाह के 6 महीने बाद मेरे पति और सास-ससुर ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग की.
  • मेरे मायके वाले इतनी बड़ी रकम देने की हैसियत नहीं रखते, लिहाजा वो पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए.
  • दहेज के पैसे न मिलने पर मेरे ससुरालवालों ने मेरे साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया.
  • इसके बाद पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से मेरे पति का दूसरा निकाह करा दिया.
  • घटना की जानकारी होने पर माइके वालों ने पुलिस में तहरीर दी है और ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details