उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती: तीन तलाक का किया विरोध तो पत्नी को जिंदा जलाया - tripal talaq in shravasti

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पत्नी ने तलाक मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नाराज पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया.

पति ने पत्नी को जिंदा जलाया.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती:देश में तीन तलाक को लेकर कड़े कानून बनाए गये. इसके बावजूद भी तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा क्षेत्र का है. यहां तीन तलाक का विरोध करने पर पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया गया. इस घटना में महिला की मौत हो गई.

पति ने पत्नी को जिंदा जलाया.

फोन पर दिया था तलाक

  • जिले के कोतवाली भिनगा क्षेत्र के गंडारा गांव में पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया.
  • दरअसल पत्नी ने तीन तलाक मानने से इनकार कर दिया था.
  • मृतका के भाई रमजान के मुताबिक उसका बहनोई महाराष्ट्र में रहकर काम करता था.
  • छह अगस्त को उसने फोन से पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
  • इसे पत्नी ने मानने से इनकार कर दिया, उससे नाराज पति घर वापस आया.
  • परिजनों के मुताबिक नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की, उसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.
  • पुलिस ने इस घटना को दहेज हत्या बताया है.

घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई रमजान खां की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-जंग बहादुर यादव, सीओ

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details