श्रावस्ती:पाकिस्तानी टिड्डियों का एक दल बहराइच होते हुएजिले में प्रवेश कर चुका है. टिड्डियों के आक्रमण को देखते हुए किसान अपनी फसलों को बचाने में जुटे हैं. वहीं प्रशासनिक तैयारियां धरी की धरी रह गईं. बीते शनिवार को शाम होते ही बहराइच जिले से होते हुए टिड्डी दल ने जिले के विकास खण्ड गिलौला व हरिहरपुररानी के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर हमला बोल दिया.
शनिवार रात श्रावस्ती भी पहुंचा टिड्डियों का दल, भगाने में लगे किसान
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार शाम टिड्डियों के दल ने किसान के खेतों पर हमला बोल दिया. हालांकि सभी किसानों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया.
किसानों के खेतों पर टिड्डी दल का हमला.
लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने फसलों को बर्बाद करने के लिए धावा बोल दिया. पहले से अलर्ट किसान खेतों में जाकर डिब्बे, थालियां बजाने लगे. किसान पेड़ों की टहनियां तोड़कर उसकी मदद से टिड्डियों को भगाने में जुटे थे. टिड्डी दल के आक्रमण के बाद प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. फिलहाल किसान भाई टिड्डियों को भगाकर अपनी फसलों को बचाने में लगे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST