उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती: आतंक का पर्याय बना तेंदुआ किया गया पिंजड़े में कैद - श्रावस्ती की खबर

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में लोगों की परेशानी का सबब बने एक तेंदुए को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर वनकर्मी अपने साथ रेंज कार्यालय ले गए. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

पिंजड़े में कैद तेंदुआ.
पिंजड़े में कैद तेंदुआ.

By

Published : Jun 30, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती: जिले गब्बापुर ग्राम सभा में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ लिया गया है. इसको पकड़ने के लिए विभाग ने गांव के बाहर पिंजड़ा लगाकर उसमें बकरी को बांध दिया था. तेंदुआ को पिंजड़े में कैद कर लिया गया है. ग्रामीणों ने सुबह जब पिंजड़े में फंसे हुए तेंदुए को देखा तो वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मी तेंदुए को अपने साथ ले गए.

पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ.

मामला श्रावस्ती जिले के विकासखण्ड सिरसिया की ग्राम सभा गब्बापुर का है. जहां पिछले दो महीनों से एक तेंदुए को लेकर खौफ में जिंदगी जी रहे थे. सोहेलवा वन क्षेत्र स्थित इस गांव में तेंदुआ घूम रहा था. ग्रामीण किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जता रहे थे. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए गांव की पूर्व दिशा में एक पिंजड़ा लगाया था. जिसमें देर रात तेंदुआ फंस गया.

तेंदुआ को देखने आई ग्रमीणों की भीड़.

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा

सुबह जब ग्रामीणों ने पिंजड़े में फंसे तेंदुए को देखा तो स्थानीय निवासी उदय प्रकाश त्रिपाठी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. पिंजड़े में कैद तेंदुआ को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर वनकर्मी अपने साथ रेंज कार्यालय ले गए. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जंगल में छोड़े जाने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details