उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल से गायब नवजात शिशु का झाड़ियों में मिला शव, अस्पताल सील - श्रावस्ती सीएमओ ने अस्पताल सीज

श्रावस्ती में एक निजी अस्पताल से नवजात शिशु के गायब होने के बाद उसके शव पाये जाने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंचे सीएमओ ने अस्पताल को सीज करवा दिया.

अस्पताल सीज
अस्पताल सीज

By

Published : Jan 5, 2023, 10:49 PM IST

श्रावस्ती:जनपद केसिरसिया स्थित एक निजी अस्पताल से मंगलवार को जन्म के बाद एक नवजात शिशु गायब हो गया. परिवार के लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद देर रात बच्चे का शव अस्पताल से एक किलोमीटर दूर डगमरा नाले के पास झाड़ियों से बरामद हुआ. घटना के विरोध में परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ नवजात शिशु का शव सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामले की जानकारी पर सीएमओ ने अस्पताल को सील (Hospital seized) करवा दिया.

सिरसिया क्षेत्र के गेहुंआभारी गांव निवासी प्रेम सागर ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू देवी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई. एंबुलेंस की मदद से उसे सिरसिया सीएचसी (Sirsia CHC) ले गए. यहां स्टाफ नर्स ने अस्पताल में इंजेक्शन न होने की बात कह कर निजी सिटी अस्पताल में ले जाने को कहा. पीड़ित ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी ने प्रसूता को सिटी अस्पताल लेकर पहुंच गए. यहां प्रसूता को इंजेक्शन लगाकर ऑपरेशन करने की बात कही. प्रेम सागर ने बताया कि इसके बाद पत्नी को फिर से सीएचसी लेकर पहुंच गए. यहां उसकी पत्नी की हालत गंभीर देख संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया. उसे लेकर संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचा तो यहां चिकित्सकों ने पेट में बच्चा न होने की बात कही. इसे सुनकर पति वह और उसका परिवार स्तब्ध रह गया.

पीड़ित ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए. बच्चा न होने की बात सुन परिवार के लोग सिरसिया सिटी अस्पताल (Sirsia City Hospital) पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दी. जवाब नहीं मिलने पर सिरसिया थाने में तहरीर दी गई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस फोर्स के साथ सिटी अस्पताल पहुंचे. पूछताछ के बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई. सिटी अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित डगमरा नाले के पास झाड़ियों से नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि पति ने तहरीर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई. अस्पताल के लोग मौके पर नहीं मिले. अस्पताल को सीज कर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- साले-बहनोई सहित 6 लोगों की मौत, कड़ाके की ठंड में पल्ली तानकर कर रहे थे जीवन यापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details