श्रावस्ती:कलेक्ट्रेट परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में गार्ड के पद पर तैनात जवान पारस राम सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी टीके शीबू मौके पर पहुंचे और तत्काल शव के पोस्टमार्टम का निर्देश दिए.
दरअसल, भिनगा स्थित कलेक्ट्रेट में मंगलवार को शाम छह बजे के आसपास राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए छत पर पहुंच कर होमगार्ड जवान पारस राम ध्वज उतार कर जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरने लगा, तभी वह अचानक से सीढ़ियों से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को आनन-फानन में संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.