उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां चौकस - प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 5:48 PM IST

श्रावस्ती : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. एसएसबी व पुलिस के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है. भीड़ वाली जगहों पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. खुफिया इनपुट के बाद एसएसबी व पुलिस ने विशेष जांच अभियान चला रखा है. सीमावर्ती सभी थानों, एसएसबी बीओपी व चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.

भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की बीओपी पर करतब दिखाते खोजी कुत्ते

22 जिले प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल :नेपाल से सटे श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत 22 जिले संवेदनशील हैं. श्रावस्ती की 62 किमी, बहराइच की 100 तथा बलरामपुर जिले की 82 किमी सीमा नेपाल से जुड़ी है. श्रावस्ती की सीमा पर एसएसबी के 12 बार्डर आउट पोस्ट, सिरसिया, मल्हीपुर थानों के अलावा राजपुर, धर्मतापुर, असनहरिया व जमुनहा पुलिस चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. सभी सीमावर्ती चेकपोस्ट व भीड़ वाले इलाकों की चेकिंग की जा रही है. पहले की घटनाएं बताती हैं कि भारत-नेपाल की खुली सीमा राष्ट्रविरोधी ताकतों व आतंकियों की घुसपैठ व भागने के लिए काफी मुफीद मानी जा रही है.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में अलर्ट जारी : लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य इरफान, इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अफजल उस्मानी, पाक जासूस मुहम्मद मशरूर व अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी सीमा पर हो चुकी है. ऐसे में नेपाल सीमा की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है. डीएम कृतिका शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. भारत से नेपाल जाने और वहां से आने वाले यात्रियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. पगडंडियों पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग कर रही है. सुरक्षा को लेकर एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वयक बैठक की गई है. सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सीमा पर एसएसबी के जवान पेट्रोलिंग के साथ 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. पुलिस भी एसएसबी के गश्त में सहयोग कर रही है. गैर परंपरागत रास्तों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.

डीएम ने नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा : डीएम कृतिका शर्मा एवं द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल संदीप कुमार जेटली ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत नेपाल सीमा सुइया का गुरुवार शाम को दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सुइयां स्थित एसएसबी चेक पोस्ट पर जाकर जवानों से कुशलक्षेम जाना तथा सीमा सुरक्षा के बारे में जानकारी ली. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सुरक्षा व व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, सीमा पर विशेष निगरानी और भारत-नेपाल में आने-जाने वाले प्रत्येक नागरिक व संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए. इसके बाद नोमेंस लैंड पर जाकर सीमा स्तंभों की जांच की एवं नेपाल के अधिकारियों से भी सीमा सुरक्षा से सम्बंधित सीधे संवाद किया. कार्यवाहक कमांडेंट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 62वीं वाहिनी भिनगा की 12 सीमा चौकियों के जवानों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरी मुस्तैदी से दिन रात सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त कर निगरानी की जा रही है.

एसएसबी के स्वान दस्ते ने दिखाए करतब :जिलाधिकारी एसएसबी चेक पोस्ट कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी रखे जाने के लिए एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों को निर्देशित किया. इस दौरान एसएसबी के स्वान दस्ते ने करतब दिखाकर कर अपने कर्तव्य के प्रति वफादारी का परिचय भी दिया. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, डिप्टी कमांडेंट 62वीं बटालियन सोनू कुमार, तहसीलदार जागृति सिंह, सहायक कमांडेंट, सुइयां चौकी दीवान सिंह कार्की, थानाध्यक्ष सिरसिया सहित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक

यह भी पढ़ें : लखनऊ में है छोटी अयोध्या; राजा टिकैत राय ने करवाया था जीर्णोद्धार, बनवाया था मंदिर के साथ बड़ा तालाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details