उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद रिजवान जहीर इस पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, किया एलान

श्रावस्ती से पूर्व सांसद रिजवान जहीर उर्फ रिज्जू ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया है. हालांकि उन्होंने एक शर्त भी रख दी है.

पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद चुनाव लड़ने का किया एलान

By

Published : Apr 19, 2019, 6:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती :पूर्व सांसद रिजवान जहीर उर्फ रिज्जू ने गुरुवार को क्षेत्रीय जनता की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में तुलसीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए सैंकड़ों समर्थकों से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने के बारे में विचार विमर्श किया. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनको चुनाव लड़ने की सलाह दी. जनता की सलाह पर उन्होंने श्रावस्ती लोकसभा से प्रगति शील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का एलान किया.

पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद चुनाव लड़ने का किया एलान

कौन हैं रिजवान जहीर उर्फ रिज्जू

  • रिजवान जहीर उर्फ रिज्जू का मूल रूप से तुलसीपुर के रहने वाले हैं.
  • वह श्रावस्ती लोकसभा से दो बार सांसद भी रह चुके हैं.
  • तुलसीपुर स्थित आवास पर रिजवान जहीर उर्फ रिज्जू ने क्षेत्रीय जनता की एक बैठक बुलाई थी. बैठक में तुलसीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र से आय हुए सैंकड़ों समर्थकों से सलाह मशविरा करने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से लड़ने का एलान किया.
  • उन्होंने एक शर्त भी रखते हुए कहा की यदि सपा-बसपा गठबंधन पार्टी बाहरी प्रत्याशी को बदलकर क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट देगी तो मैं गठबंधन के क्षेत्रीय प्रत्याशी की मदद करूंगा और खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा.
  • पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में शुमार किये जाने वाले रिजवान जहीर के श्रावस्ती लोकसभा 58 क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा से विपक्षी पार्टियों के चुनावी समीकरण को नुकसान पहुंच सकता हैं.
  • रिजवान जहीर के आवास पर चुनावी राय मशविरा लेने की बैठक में सैंकड़ों लोग जमा हुए. लोगों ने उनको चुनाव लड़ने और पूरी मदद करने की बात कही.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details