श्रावस्ती:नहर विभाग की अनियमितता के खिलाफ भिनगा बहराइच फोर लेन को किसानों ने जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले भिनगा बहराइच फोर लेन जाम कर दिया. लगभग ढाई घंटे तक रोड पर आवागमन बाधित रहा. भाकियू कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर नहर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.(Farmers protested by jamming road)
किसानों ने कहा कि नहर व माइनर की सफाई के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन काम आधा अधूरा होता है. नहर व माइनर की साफ सफाई पर हुए खर्च का विवरण लिखित रूप में मांगा गया है, लेकिन इसका जवाब नहीं मिल रहा है. ददौरा रजबहा पर मजदूरों की ओर से किए गए कार्य में से 415 कार्य दिवस की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ हैं. माइनरों में पूरी तरह पानी नहीं छोड़ा जा रहा है.