श्रावस्ती: एमपी एमएलए कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक मुहम्मद रमजान को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया है. अभियोजन अधिकारी विजय पाल ने बताया कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान 10 फरवरी 2022 को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुहम्मद रमजान पुत्र स्व.अब्दुल समद निवासी नई बाजार भिनगा श्रावस्ती अपने 50 -60 समर्थकों के साथ अचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कर रहे थे.
अभियोजन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान थानाध्यक्ष विसुन देव पाण्डेय मय हमराह आरक्षी विवेक कुमार व महिला आरक्षी नन्दिनी चौबे मय गाड़ी सरकारी यूपी 46-जी-0174 चालक कांस्टेबिल रणजीत सिंह के साथ विधान सभा चुनाव के दृष्टिकोण से क्षेत्र में भ्रमणशील थे. जैसे ही वह कस्बा गिलौला पहुंचे तो समय करीब 12.55 बजे कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हाजी मो. रमजान अपने समर्थकों संग वाहनों से बिना अनुमति के विधानसभा क्षेत्र 290 में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे थे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है. अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सके.