उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

यूपी के श्रावस्ती जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, एक आरोपी अभी फरार है.

मृतक माता प्रसाद गुप्ता उर्फ करिया की फाइल फोटो
मृतक माता प्रसाद गुप्ता उर्फ करिया की फाइल फोटो

By

Published : Jun 14, 2023, 9:41 PM IST

घटना की जानकारी देती एसपी प्राची सिंह

श्रावस्ती: कोतवाली भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चक पिहानी गांव पुरानी रंजिश में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की मंगलवार की रात हत्या कर दी गई. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

कोतवाली भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चक पिहानी गांव में रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष माता प्रसाद गुप्ता उर्फ करिया कोटेदार (32) के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताय कि उनका बेटा मंगलवार को एक मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में जिला उपाध्यक्ष को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मृतक के पिता राधिका प्रसाद गुप्ता की तहरीर पर कोतवाली भिनगा में बड़के ऊर्फ सोहन लाल वर्मा, पंकज वर्मा और अनूप वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी प्राची सिंह ने बताया कि 13 जून 2023 की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी इसमें एक पक्ष के माता प्रसाद उर्फ करिया को काफी चोटें आईं. इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान रात तीन बजे उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्तों में बड़के ऊर्फ सोहन लाल वर्मा और अनूप वर्मा को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक ग्राम का कोटेदार, ठेकेदार और वियर का दुकानदार था. अभियुक्त पंकज वर्मा फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.

पढ़ेंः गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने वाले भाजपा नेता के घर पर चलेगा बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details