उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहब! मुझे गोली मत मारना, मैं हाजिर हूं...हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली पहुंचे 2 हत्यारोपी - Murder accused in Shravasti

यूपी के श्रावस्ती जिले में भाजपा की नेता की हत्या में फरार चल रहे दो आपरोपियों ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपियों ने अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी, जिस पर लिखा था 'साहब गोली मत मारो, मैं स्वयं हाजिर हूं'.

भिनगा कोतवाली क्षेत्र
भिनगा कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jun 20, 2023, 5:18 PM IST

श्रावस्तीः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के चेहरे पर सरकार का खौफ साफ दिखता नजर आ रहा है, जिससे अपराधी जीवन में अपराध न करने की कसम खाकर खुद कोतवाली में जाकर हाथ उठाकर आत्म समर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भय मुक्त तथा अपराध मुक्त सुशासन का सपना साकार होता नजर आ रहा है, तभी तो पुलिस के एनकाउंटर के भय से मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष माता प्रसाद उर्फ करिया की हत्या में फरार चल रहे कोतवाली भिनगा के चकपिहानी निवासी रामअवतार पुत्र कामता प्रसाद राव व बालानगर निवासी पुत राम वर्मा पुत्र पुन्नीलाल ने कोतवाली भिनगा पर आकर आत्मसमर्पण किया.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 13 जून 2023 को सेमरीचक पिहानी गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई. इस दौरान माता प्रसाद उर्फ करिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. पिता राधिका प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली भिनगा में बड़के उर्फ सोहन लाल वर्मा पुत्र सुरेंद्र बहादुर, पंकज वर्मा पुत्र अनोखी लाल, अनूप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासीगण सेमरीचक पिहानी थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि प्राप्त तहरीर व घायल माता प्रसाद गुप्ता उर्फ करिया की मौत हो जाने के फलस्वरूप इस मुकदमें अभियुक्तगण पुत्तीलाल वर्मा पुत्र सुरेन्द्र बहादुर वर्मा, अरविन्द कुमार पुत्र सुरेन्द्र बहादुर, राम अवतार राव पुत्र कामता प्रसाद राव निवासीगण चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा, कमला चौधरी पुत्र राम अचल चौधरी निवासी उदईपुर थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती, दिनेश पटेल पुत्र नागेश्वर निवासी राजापुर थाना इकौना जिला श्रावस्ती व पुतराम वर्मा पुत्र पुन्नीलाल वर्मा निवासी बालानगर थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती के नामों की बढोत्तरी हुई. एसपी ने बताया कि बड़के वर्मा उर्फ सोहनलाल, पंकज वर्मा, अनूप वर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में 2 अभियुक्त अरविन्द कुमार वर्मा उर्फ पवन कुमार पुत्र सुरेन्द्र बहादुर वर्मा, पुत्तीलाल वर्मा पुत्र सुरेन्द्र बहादुर वर्मा निवासी सेमरी चक पिहानी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा अतुल चौबे के नेतृत्व में 2 टीमें बनायी गयी थी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस के सख्त कार्रवाई के भय से मंगलवार को रामअवतार व पुत राम वर्मा ने थाने पर आकर साहब मुझे गोली मत मारो...पोस्टर लहराकर थाने पर आत्मसमर्पण कर दिया है.

पढ़ेंः योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई...लिखी तख्ती लेकर थाने सरेंडर करने पहुंचा फरार बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details