श्रावस्ती: जनपद की भिनगा कोतवाली पुलिस ने 7 फरवरी को हुए आरती वर्मा हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरती वर्मा के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
श्रावस्तीएसपी प्राची सिंह ने बताया कि कोतवाली भिनगा के रेवलिया निवासी प्रहलाद नाथ वर्मा ने आरती वर्मा के लापता होने की कोतवाली पुलिस में अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. कुछ दिन बाद अपहृता की लाश गिलौला थाना क्षेत्र में सरयू नहर में बरामद हुई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका आरती वर्मा की शादी राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा निवासी सरबादा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के साथ हुई थी. लेकिन उसके पति को अपनी पत्नी पर किसी से अवैध संबंध का शक था. इस शक की वजह से 7 फरवरी 2023 को राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा अपनी पत्नी को उसके मायके से अपने दोस्त शिवनाथ वर्मा को भेजकर अपने पास बहराइच बुलवाया. इस दौरान दोनों ने आरती वर्मा को घुमाने के बाद सिटकहना के पास सरयू नहर में डूबोकर उसकी हत्या कर दी थी.