श्रावस्ती: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी, लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ शुक्रवार देर रात हुई. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. लुटेरों के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और मौके पर खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया गया गया है. तलाशी के दौरान भिनगा में हुई चोरी के 12 हजार रुपये भी बरामद हुये है.
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि भिनगा के हनुमानगढ़ी मोहल्ला निवासी प्रभात कुमार की तहरीर पर 13 सितंबर को भिनगा कोतवाली में 49 हजार रूपये की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोंडा के रामस्वरूप, अतुल, वरुण कुमार और भया निवासी अज्ञात के नाम प्रकाश में आए. इनमें से तीन अभियुक्तों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकौना से भिनगा की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर कोतवाली भिनगा पुलिस टीम तत्काल सेमरी तिराहा पहुंचकर चेकिंग करने लगी. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी सेमरी पेट्रोल पंप के निकट देर रात घेराबंदी कर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़े-मथुरा: पलक झपकते ही कर देता था बाइक गायब, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा