श्रावस्ती:सिरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को तेज बारिश और चमक के बीच गांव की महिलाएं खेत में धान की रोपाई करने गई थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के साथ एसडीएम पीयूष जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर शासकीय अधिकारियों ने परिजनों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिलाओं पर गिरी आाकशीय बिजलीःसिरसिया थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे मदारगढ़ गांव की मकूला (40) और सैदुना (42) धान की रोपाई करने गई थी. धान की रोपाई करने के बाद घर पर वापस आ रही थीं. इसी दौरान रास्ते में गोबार नाले के पास तेज गरज और चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाएं उसकी चपेट में आ गई. इस हादसे में दोनों ही महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकारःसूचना पर गुरुवार को थाना प्रभारी सिरसिया, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ भिनगा के एसडीएम पीयूष जायसवाल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक महिलाओं के परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन की तरफ से पीड़ित परिवार को शासकीय मदद की जाएगी.