श्रावस्ती : जिले के मल्हीपुर चौराहे पर एक बर्तन की दुकान पर एएनटीएफ बाराबंकी और श्रावस्ती की पुलिस ने रविवार को दबिश दी. इस दौरान जनसेवा केंद्र संचालक समेत दो चरस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चार किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि मल्हीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम पाल यादव मय हमराह टीम के क्षेत्र में गश्त कर रहे थी. इसी दौरान उप निरीक्षक थाना एएनटीएफ (ANTI NARCOTICS TASK FORCE) बाराबंकी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को दूरभाष से अवगत कराया कि मल्ही चौराहे पर स्थित दुकान में कुछ अवैध मादक पदार्थ रखा है. इस सूचना पर उन्होंने अपराध निरीक्षक राम नवल यादव को सूचित कर मौके पर पहुंचने को कहा. मल्हीपुर की पुलिस फोर्स व एएनटीएफ बाराबंकी की संयुक्त टीम ने मल्ही चौराहे पर स्थित बर्तन की दुकान पर दबिश दी. जनसेवा केंद्र के सामने खुले मे लगी बर्तन की दुकान में बर्तन की आड़ मे सफेद पालीथीन मिली तथा दुकान में बैठे व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया.