उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, बसपा के बागी विधायक से की मुलाकात

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे. सोमवार को अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. वहीं रविवार देर शाम अखिलेश यादव से बसपा के बागी विधायक मोहम्मद अशलम राईनी ने मुलाकात की.

श्रावस्ती पहुंचे अखिलेश यादव
श्रावस्ती पहुंचे अखिलेश यादव

By

Published : Jan 18, 2021, 2:36 AM IST

श्रावस्ती: जिले में समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने के लिए रविवार शाम को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव श्रावस्ती पहुंचे. यहां बसपा के बागी विधायक मोहम्मद अशलम राईनी ने देर शाम अखिलेश यादव से मुलाकात की.

बता दें कि बौद्ध तपोस्थली में चल रहे तीन दिवसीय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने के लिए रविवार शाम को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव श्रावस्ती पहुंचे. अखिलेश यादव सोमवार को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.

वहीं रविवार देर शाम बसपा के भिनगा विधायक मोहम्मद अशलम राईनी अपने समर्थकों के साथ श्रावस्ती स्थित होटल प्लेटिनम पहुंचे, उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

अखिलेश यादव से मुलाकात कर वापस लौटते समय विधायक मोहम्मद अशलम राईनी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वयं मुझे मिलने के लिए अपने पास बुलाया था, जिस पर मैंने उनसे मुलाकात की. मेरी उनमें आस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details