उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भागीदारी मोर्चा की सरकार बनने पर पहले ढाई साल सीएम होंगे बाबू सिंह कुशवाहा: असदुद्दीन ओवैसी - Rajkiye Degree College

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 12 लाख आबादी वाले इस जिले में एकमात्र अकेला राजकिए डिग्री कॉलेज है. यहां के गांव प्रति वर्ष राप्ती नदी की बिनास लीला के शिकार होते हैं.

etv bharat
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी AIMIM chief Asaduddin Owaisi AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी बाबू सिंह कुशवाहा श्रावस्ती की खबरट सिद्धार्थनगर की खबर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मोल्हुराम राजभर Jan Adhikar Party candidate Molhuram Rajbhar एआईएमआईएम प्रत्याशी आशिया बेगम AIMIM candidate Aashiya Begum राप्ती नदी की बिनास लीला शोहरतगढ में पार्टी प्रत्याशी सरफराज अंसारी Party candidate Sarfaraz Ansari UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up assembly election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जन अधिकार पार्टी राजकीय डिग्री कॉलेज Rajkiye Degree College AIMIM chief Asaduddin Owaisi

By

Published : Feb 25, 2022, 9:02 PM IST

श्रावस्ती/सिद्धार्थनगर: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख बाबू सिंह कुशवाहा ने 289 भिनगा विधानसभा से एआईएमआईएम प्रत्याशी आशिया बेगम और 290 श्रावस्ती से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मोल्हुराम राजभर के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया. ओवैसी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 12 लाख आबादी के इस जिले में एकमात्र अकेला राजकीय डिग्री कॉलेज है. यहां के गांव प्रति वर्ष राप्ती नदी की विनास लीला के शिकार होते हैं. उन्होंने कहा कि यहां आज तक एक इंच भी रेलवे लाइन नहीं बिछी है. आखिर मैं डबल इंजन की सरकार से पूछना चाहता हूं पांच साल के कार्यकाल में आखिर क्या किया है?

वहीं, दूसरी ओर सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में यदि भागीदारी मोर्चा की सरकार बनती है तो पहले ढाई साल बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेंगे. फिर ढाई साल के लिए दलित समाज का मुख्यमंत्री बनेगा. 3 उप-मुख्यमंत्री बनाए जायेंगे. पहला अल्पसंख्यक समाज, दूसरा निषाद समाज और तीसरा ओबीसी समाज का बनाया जाएगा. ओवैसी और कुशवाहा सामाजिक भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं. यहां ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा शोहरतगढ में पार्टी प्रत्याशी सरफराज अंसारी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज हम देखते हैं कि आजम खां मंत्री थे. अखिलेश मुख्यमंत्री थे. आजम जेल में है. अखिलेश मुख्यमंत्री थे इसलिए बाहर आजादी से घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि चौथी मिशाल दे रहे हैं कि, महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस के नवाब मलिक को जेल में भेज दिया गया. ऐसे इल्जाम में मुकदमा लगाया गया जो कि वह कानून में ही नहीं था, लेकिन नवाब मलिक जेल में है और उसी सरकार के लोग बाहर घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःबरेली में असदुद्दीन ओवैसी बोले- पीएम मोदी की मुस्लिम महिलाओं को लेकर चिंता 'फर्जी'

ओवैसी ने कहा कि जब युवा पेपर देने जाते हैं तो पेपर लीक हो जाता है. जब युवा रोजगार की लड़ाई लड़ता है तो उन पर पुलिस के डंडे बरसते हैं. नौकरी मोदी जी नही देंगे तभी मोदी जी को आयडिया आया और बोल रहे हैं कि नौकरी का न पूछो गोबर से पैसा कमाओ. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे जाने पर कहा कि मेरठ से लौटते समय गाजियाबाद टोल प्लाजा पर जिन नवजवानों ने हमारे ऊपर गोलियां चलाई थीं, जो बाद में पकड़े भी गये. आखिर वे किसके कहने पर हथियार उठाये और मेरे पर हमला किया. उनसे जानना चाहिए.


ओवैसी ने घूमंतु जानवरों की तरफ इशारा करते कहा कि योगी और मोदी ने हमारे किसान भाइयों को दोनों टाइम की नौकरी दे दी है. दिन में वह मेहनत कर फसल उगाए और रात में जाग कर खेतों में लगी फसलों की रखवाली करें. उधर दूसरी ओर, बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिसकी जितनी संख्या हो, उसको उसी अनुसार लाभ मिलना चाहिए. प्रदेश में दोहरी शिक्षा नीति लागू है, जिसे समाप्त कर समान पाठ्यक्रम लागू किया जाना चाहिए. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में आपूर्ति की जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details