श्रावस्ती: जनपद में3 दिन पूर्व गिलौला थाना में एक महिला की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर मृतका के जेठानी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट व कपड़े को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य (SP Arvind Kumar Maurya) ने बताया कि गिलौला थाना के ग्राम गुटुहुरु में एक महिला की हत्या की गई थी. घटना का खुलासा करने व घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना महेंद्र पाल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर थानाध्यक्ष गिलौला व क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया था. थाना गिलौला पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त सुनील कुमार तिवारी पुत्र राम सेवक निवासी लालपुर प्रहलादा थाना सोनवा को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईट, घटना कारित करते समय पहने हुए कपड़े को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.