श्रावस्ती:जिले के सिरसिया क्षेत्र में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त वंशी लाल की गलत तरीके से अर्जित की गई लगभग 82 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई की. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे, एसडीएम भिनगा के साथ राजस्व टीम और पुलिस बल मौजूद रहा.
श्रावस्ती में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 82 लाख रूपये की संपत्ति जप्त - श्रावस्ती समाचार
श्रावस्ती में गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक अभियुक्त की लगभग 82 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति जप्त की गई है. अभियुक्त ने 185 खाताधारकों से छल कर लाखों रुपये गबन किया था.
अभियुक्त वंशीलाल सिरसिया क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता था, इस दौरान उसने 185 खाताधारकों से छल कर लाखों रुपये गबन किया था. मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 99/2020 धारा 419,420,467,468,471,406,411 भा0द0वि0 के तहत मुकदमा किया थ. मामले में वंशीलाल समेत पांच अभियुक्तों को 1 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
इसी मामले को लेकर केस के विवेचक द्वारा 26 जुलाई को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अनुचित लाभ से खरीदा गया ट्रैक्टर, भूमि और मकान को जब्त किए जाने के लिए प्रतिवेदन किया गया था. उक्त प्रतिवेदन पर जिलामजिस्ट्रेट श्रावस्ती द्वारा सम्पत्ति जब्ती करण हेतु आदेश पारित किया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य के निर्देशन में वंशीलाल की लगभग 82 लाख की चल और अचल सम्पत्ति जब्त की गई.