उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती: जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने बोला हमला, 8 लोग घायल - shravasti crime news

श्रावस्ती में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. हमले में दो महिला समेत आठ लोग घायल हुए हैं. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

dispute between two groups
दबंगों ने पीड़ितों के घरों को आग के हवाले कर दिया

By

Published : May 20, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती:जिले के हल्लाजोत गांव में दबंगों ने गांव के ही दूसरे पक्ष पर दिनदहाड़े हमला कर दिया. इस संघर्ष में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हुए हैं. दबंगों ने पीड़ितों के घरों को आग के हवाले कर दिया, जिससे मवेशियों की जलकर मौत हो गई और एक युवक भी झुलस गया.

घटना की सूचना मिलते ही आयुक्त देवीपाटन महेंद्र कुमार, डीआईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम यशु रुस्तगी और एसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने पीड़ितों को सांत्वना दी साथ ही आयुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व टीम लगाकर आग से क्षति का आकलन कराकर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. घायलों को जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details