श्रावस्ती:विकासखंड हरिहरपुर रानी के उस्माइल खुर्द के मजरा मुड़फोरवा में बुधवार रात अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. अचानक लगी आग से 60 वर्षीय महिला घर के अंदर से नहीं निकल पायी और झुलस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उस समय घर के अधिकांश सदस्य गेहूं की फसल काटने के लिए खेत पर गए हुए थे. घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी.
श्रावस्ती: घर में आग लगने से जिंदा जलकर बुजुर्ग महिला की मौत - एसडीएम भिनगा
यूपी के श्रावस्ती जिले के विकासखंड हरिहरपुर रानी के एक घर में अचानक आग लग गई. इस दौरान घर के अंदर मौजूद 60 वर्षीय महिला की झुलसने मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.
श्रावस्ती में आग में झुलसकर महिला की मौत.
एसडीएम भिनगा ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वो सब पीडि़त परिवार के साथ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हर सम्भव और त्वरित मदद सरकार के तरफ से की जाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST