श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आ रहा है. यहां पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की जबरदस्त टक्कर से यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद टेंपो पलट गया और उसपर ट्रक चढ़ने की वजह से लोगों की मौत हो गई. सभी लोग जनपद बलरामपुर के उतरौला थाना अंतर्गत रहनेवाले थे जो बहराइच दरगाह शरीफ मजार से वापस लौट रहे थे.
मामला इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ का है. यह एक्सीडेंट बीती देर रात हुआ. जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन 8 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं 3 का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस हादसे की वजह की जांच में जुट गई है.