श्रावस्ती :जिले के हरदत्त नगर गिरंट इलाके में मदरसे में पढ़ने वाले 22 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए. सोमवार रात में बच्चों ने एक कार्यक्रम में खाना खाया था. मंगलवार की सुबह उन्हें उल्टी-दस्त होनी शुरू हो गई. इसके बाद उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डीएम ने भी अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों का हालचाल लिया.
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गिरंट बाजार में मदरसा जामिया रिजबिया है. मदरसे के मौलाना ने बताया कि गिरंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसे लेकर रात को बच्चों को वहां भोजन के लिए ले जाया गया था. वहां से खाना खाकर बच्चे मदरसे में आकर सो गए. सुबह सोकर उठे तो उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गई. शाम तक बच्चों की हालत गंभीर हो गई. आनन फानन में एंबुलेंस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया गया. बच्चों के साथ मौलाना मुहम्मद जैनब भी बीमार हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.