उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - 2 died in road accident

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 युवकों की एक ट्रेलर के चपेट में आने से मौत हो गई.

श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा.
श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा.

By

Published : Dec 8, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 1:12 PM IST

श्रावस्ती:उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई.

मॉर्डन थाना श्रावस्ती के अंतर्गत कटरा बाईपास के पास देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रेलर के चपेट में आकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की मौत ट्रामा सेंटर बहराइच ले जाते समय रास्ते में हो गई.

मॉर्डन थाना श्रावस्ती प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकलवा कर सीएचसी इकौना एम्बुलेंस से पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकी दूसरे की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर बहराइच के लिए रेफर कर दिया. जहां रास्ते में दूसरे युवक की भी मौत हो गई.

दोनों मृतक युवक भिनगा कोतवाली अंतर्गत भिनगा नगर के हनुमान गढ़ी मोहल्ले के रहने वाले हैं जो भिनगा से एक बारात में शामिल होने के लिए इकौना गए थे. जहां से वापस लौटते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Last Updated : Dec 8, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details