उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या, इलाज में डॉक्टर कर रहे लापरवाही - Saharanpur District Hospital

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अस्पताल में वायरल बुखार के साथ डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते एक बेड पर दो मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. वहीं, इन मरीजों को न तो डॉक्टर देखने आ रहे हैं और न ही स्टाफ ध्यान दे रहा है.

मरीजों के इलाज में डॉक्टर कर रहे लापरवाही.

By

Published : Oct 16, 2019, 10:31 AM IST

सहारनपुर: एक और जहां योगी सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रही है तो वहीं जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं, बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

मरीजों के इलाज में डॉक्टर कर रहे लापरवाही.

दरअसल, जिला अस्पताल में वायरल बुखार के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते एक बेड पर दो मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. वहीं इन मरीजों को न तो डॉक्टर देखने आ रहे हैं और न ही स्टाफ इनकी ओर कोई ध्यान दे रहा है.

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज डॉक्टरों एवं स्टाफ पर अनदेखी और लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं. मरीजों का कहना है कि हम लोग बुखार होने के कारण 10-15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ उनका इलाज करने की बजाए उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. जब भी वो जरूरत पड़ने पर डॉक्टर या स्टाफ को बुलाने जाते हैं तो स्टाफ दुर्व्यवहार पर उतर आता है. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: बच्चों से भरी टेंपों में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

इमरान नाम के मरीज ने बताया कि उसे छाती में दर्द और बुखार है. उसके तीमारदार कई बार डॉक्टरों से मिलकर इलाज करने की अपील कर चुके हैं, लेकिन डॉक्टर ने उनका इलाज करना तो दूर उसकी सुनवाई भी नहीं की और दूसरे अस्पताल में रेफर करने के लिए कह दिया, जबकि उसके पास इलाज कराने के पैसे नहीं है.

इन दिनों वायरल बुखार के साथ डेंगू भी जिले में फैल रहा है. 88 मरीज डेंगू के भर्ती किये गए हैं. डॉक्टरों की टीम को 24 घन्टे अलर्ट पर रखा गया है. डेंगू और वायरल से बचने के लिए जिले भर में जगह-जगह कैम्प लगाकर मरीजों की जांच की जा रही है.
-डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details