सहारनपुर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केशव नगर में दो पक्षों में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर महिलाओं सहित युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
सहारनपुर: दबंगों ने घर में घुसकर की युवक और महिला की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - सहारनपुर ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते दबंगों ने घर में घुसकर महिला समेत युवक की पिटाई कर दी. सीसीटीवी में कैद हुई घटना के बिनाह पर पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
दबंगों ने घर में घुसकर युवक और महिला को लाठी डंडों से पीटा.
प्रॉपर्टी के विवाद में घर में घुसकर मारपीट
- मामला जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केशव नगर का है.
- दबंगों ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते घर में घुसकर महिलाओं सहित युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा.
- पिटाई से युवक सहित महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई.
- वहीं पूरी घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
- जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में काफी समय से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है,
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: एटीएस की देवबंद में छापेमारी, कई अहम दस्तावेज किए जब्त
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर में दो पक्षो में प्रॉपर्टी को लेकर चले आ रहे विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसके आधार पर 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी, सहारनपुर