उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: आज कोर्ट में सरेंडर करेंगे भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल - भीम आर्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोर्ट में करेंगे सरेंडर

भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल आज कोर्ट में सरेंडर करेंगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के बाद उनपर मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने मुनादी भी करवाई थी.

कोर्ट में करेंगे सरेंडर

By

Published : Oct 15, 2019, 4:17 PM IST

सहारनपुर:भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान डाले जाने को लेकर थाना बेहट में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार थे. वहीं मंगलवार को वे कोर्ट में समर्पण करने जा रहे हैं. कोर्ट में समर्पण से पहले नौटियाल ने कहा कि महापुरुषों के सम्मान के लिए वह कोई समझौता नहीं करेंगे. भाजपा चुनाव आते ही भीम आर्मी को अपना निशाना बनाती है. झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल में डालने का काम कर रही है, जिससे वह अब डरने वाले नहीं हैं. भले भाजपा सरकार उन्हें फांसी पर ही क्यों न चढ़ा दे.

कोर्ट में करेंगे सरेंडर.

बता दें कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद सहारनपुर पुलिस ने उनपर संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल ने दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर का मामला उठाते हुए एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. भीम आर्मी का भड़काऊ पोस्ट सुर्खियों में आने के बाद पुलिस में खलबली मच गई. इसके बाद बेहट थाने के एसआई सोमपाल सिंह ने मंजीत नौटियाल को नामजद करते हुए मुकदमा कायम करा दिया.

खबर से संबंधित-सहारनपुर: भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ विद्वेष पूर्ण बातें करते हुए अवमानना की गई है. बड़े नेताओं तक को धमकी दी है. पुलिस ने मंजीत नौटियाल के खिलाफ धारा 124A, 153A, 505(1), 505 (2) और 506 के तहत मुकदमा कायम कर लिया था. उसके बाद से पुलिस लगातार मंजीत नौटियाल की तलाश कर रही थी. इतना ही नहीं चस्पा की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुनादी भी कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details