सहारनपुर:उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का प्रचार-प्रसार अंतिम दौर में चल रहा है. भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा समेत सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जहां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के कई मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं बसपा भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बसपा प्रत्याशी इरशाद चौधरी ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि गंगोह क्षेत्र में बसपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
बसपा प्रत्याशी से बातचीत करते संवाददाता. बता दें कि गंगोह विधानसभा सीट पूर्व में विधायक रहे प्रदीप चौधरी के सांसद चुने के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद इस सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. 21 अक्टूबर को गंगोह सीट के 426 पोलिंग बूथों पर मतदान होने वाला है. गंगोह विधानसभा सीट पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है. यही वजह है कि सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन रात कैम्पेनिंग कर रही हैं.
सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई मंत्री गंगोह क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. वहीं बसपा भी जीत हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है. बसपा प्रत्याशी इरशाद चौधरी पार्टी नेताओं और अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर में आयोजित हुआ पत्रकारों का प्रांतीय सम्मेलन
इरशाद चौधरी ने बताया कि बीजेपी शासन में देश की ही नहीं प्रदेश की हालात भी बदहाल चल रही हैं. कहीं कोई विकास नहीं हुआ है और न ही बढ़ती महंगाई पर रोक लगी है. पूरी जनता परेशान है. इसलिए जनता 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में सरकार को सबक सिखाने का काम करने जा रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती के नजदीकी पूर्व विधायक रहे रविन्द्र कुमार मोल्हू और जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बसपा का वोट मायावती के साथ है.
उन्होंने कहा कि बसपा का इतिहास रहा है कि जिस नेता ने भी बसपा का दामन छोड़ा है, उसका अस्तित्व खत्म हो गया. यही हाल पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष का होने वाला है. इन नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद दलित समाज के वोट पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. दलित समाज का ही नहीं सर्व समाज का वोट बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में उन्हें मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: बच्चों से भरी टेंपों में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल
18 अक्टूबर को होने वाली सीएम योगी के चुनावी रैली के सवाल पर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि सीएम योगी और बीजेपी के कई मंत्री गंगोह विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन इनकी रैलियों और चुनावी सभाओं से किसी पर कोई असर नहीं हो रहा है. इस उपचुनाव में जनता ने बीजेपी और सरकार की नाकामी के खिलाफ वोट देने का मन बना लिया है. इरशाद चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद और प्रत्याशी नोमान मसूद पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग खुद झगड़ा कराते हैं और खुद पैसे लेकर निपटाते हैं. इस बार जनता ऐसे लोगों को कोई मौका नहीं देना चाहती. हमारी लड़ाई सीधे बीजेपी से है.