शामली :जिले की एक एकेडमी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए माहौल बनाने की पैरवी की. इसके लिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने युवाओं को हाफ पैंट पहनकर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए भी बोला.
लड़कों को समझनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनके द्वारा लड़कियों को जींस नहीं पहनने की हिदायत दी गई थी. इस पर लड़कियों की शिकायत थी कि यह सब कुछ लड़कों के लिए क्यों नहीं कहा जाता. टिकैत ने कहा कि इस बार वे लड़कों के लिए कह रहे हैं कि वे हाफ पैंट पहनकर घरों से बाहर न निकलें. क्योंकि लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी युवाओं की भी होती है. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी के कंधों पर देश की जिम्मेदारी है. समाज ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है, हम भी समाज को कुछ न कुछ दें. उन्होंने युवाओं से कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जो समय बचे उसे अच्छे कार्यों में लगाएं.