उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: शादी में हर्ष फायरिंग से रोकने पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट - हर्ष फायरिंग से रोकने पर मारी गोली

यूपी के शामली में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने से रोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. वारदात के संबंध में मृतक के पिता ने एक युवक को नामजद करते हुए उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

युवक को मारी गोली.
युवक को मारी गोली.

By

Published : Mar 22, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 2:31 PM IST

शामली:शादी समारोह में अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. कई बार इस दौरान अनहोनी भी घट जाती है. प्रशासम के लाख प्रयासों के बाद भी हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ इसी तरह का मामला शामली में भी सामने आया है. यहां घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग करने से रोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

युवक को मारी गोली.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर में रात के समय ग्रामीण संजू के बेटे सागर की घुड़चढ़ी हो रही थी. आरोप है कि इस दौरान गांव के ही गुल्लू नाम के युवक ने नशे की हालत में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग कर रहे युवकों को जब घोड़ी की लगाम थामने वाले सोनू नाम के युवक ने रोकने की कोशिश की, तो आरोपी आक्रोशित हो गए. इसके बाद आरोपियों ने सोनू को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए शामली और बाद में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर अधिक खून बह जाने के चलते उसकी मौत हो गई.
पिता के सामने मारी बेटे को गोली
वारदात के संबंध में मृतक के पिता मलखान सिंह द्वारा गुल्लू नाम के युवक को नामजद करते हुए उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मलखान सिंह ने बताया कि सोनू आरोपियों को हर्ष फायरिंग करने से रोक रहा था. इससे आक्रोशित युवकों ने उसके सामने ही बेटे को गोली मार दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.

जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर में शादी से पूर्व रात्रि में घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सोनू नाम के युवक को गोली मारने की वारदात सामने आई है. सोनू की बाद में उपचार की प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई है. पुलिस द्वारा पंचनामा भरवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Mar 22, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details