उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली की रात मामा-भांजे पर चाकू से हमला, भांजे की मौत - controversy of loud audio in shamli

यूपी के शामली जिले में दिवाली पर तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दो भाइयों ने मामा-भांजे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें भांजे की मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Nov 15, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 4:57 PM IST

शामली: जिले में दिवाली की रात तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो भाइयों ने मामा-भांजे पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस हमले में भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी.

क्या था मामला ?
गाना बजाने को लेकर हुई हत्या की वारदात शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर की है. बताया जा रहा है कि यहां पर दिवाली की रात हरिओम नाम का युवक अपने ई-रिक्शा में तेज आवाज में गाना बजाकर डांस कर रहा था. इस दौरान गांव का ही मोंटू नाम का युवक मौके पर अपने नलकूप पर मोमबत्ती जलाने के लिए पहुंचा था, जहां उसने हरिओम को तेज गाना बजाने से रोका, लेकिन वह नहीं माना और इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

आरोप है कि इसके बाद मोंटू ने अपने भाई गौरव को मौके वारदात पर बुला लिया, जहां दोनों भाइयों ने चाकू से हरिओम पर हमला कर दिया. इस दौरान हरिओम को बचाने आए उसके मामा रूपेंद्र पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को वारदात की सूचना देते हुए घायलों को उपचार के लिए भिजवाया, लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय हरिओम की मौत हो गई.

मामा की हालत फिलहाल गंभीर
पुलिस के मुताबिक मृतक का मामा रूपेंद्र भी हमले की वारदात में घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सीमावर्ती राज्य हरियाणा के करनाल जनपद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका हमलवरों से पहले कोई विवाद नहीं चल रहा था. आरोपियों ने अचानक चाकू से हमला बोल दिया.

एसपी नित्यानंद रॉय ने वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली की रात तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आरोपी पक्ष के मोंटू और उसके भाई गौरव ने चाकू से अचानक दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-शामली: जमीयत नहीं बिगड़ने देगी देश का माहौल, मौलानाओं ने जनता से की अपील

Last Updated : Nov 15, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details