उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली : ससुराल आए युवक को मार कर नाले में फेंका - crime in shamli

मूल रूप से मेरठ के रहने वाले सोनू का शव खेड़ीकरमू गांव के नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सोनू दो दिन पहले अपने साले की शादी में ससुराल आया था.

मृतक सोनू(फाइल फोटो).

By

Published : May 15, 2019, 5:32 PM IST

शामली :शादी समारोह में अपनी ससुराल आए एक युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. इसके चलते उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जानकारी देते सीओ सिटी अशोक कुमार.

क्या है पूरा मामला

  • मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है. उसकी शामली के खेड़ीकरमू गांव में ससुराल है.
  • दो दिन पहले सोनू अपने साले की शादी में ससुराल आया था.
  • ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने सोनू को शादी के बाद विदा कर दिया था. वह नशे में था. उसके बाद उन्हें सोनू के बारे में कुछ पता नहीं था.
  • आज उसका शव नाले से बरामद होने पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई.
  • बताया जा रहा है कि सोनू की अपने ससुराल वालों से किसी बात का लेकर कहासुनी हुई थी.

सोनू के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करेगी.

-अशोक कुमार, सीओ सिटी, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details