शामली :शादी समारोह में अपनी ससुराल आए एक युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. इसके चलते उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है. उसकी शामली के खेड़ीकरमू गांव में ससुराल है.
- दो दिन पहले सोनू अपने साले की शादी में ससुराल आया था.
- ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने सोनू को शादी के बाद विदा कर दिया था. वह नशे में था. उसके बाद उन्हें सोनू के बारे में कुछ पता नहीं था.
- आज उसका शव नाले से बरामद होने पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई.
- बताया जा रहा है कि सोनू की अपने ससुराल वालों से किसी बात का लेकर कहासुनी हुई थी.