उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: भीड़ ने उतारा 'इश्क का भूत', छात्रा का पीछा कर रहा मनचला गिरफ्तार - छात्रा का पीछा कर रहा मनचला गिरफ्तार

यूपी के शामली में एक मनचला कोचिंग जा रही छात्रा का पीछा कर रहा था. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़कर तमाचे जड़ दिए. इसके बाद लोगों ने भी उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

etv bharat
छात्रा का पीछा कर रहा युवक गिरफ्तार.

By

Published : Feb 15, 2020, 10:07 PM IST

शामली: जनपद के थाना भवन क्षेत्र में एक मनचला कोचिंग जा रही छात्रा का पीछा कर रहा था. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़कर तमाचे जड़ दिए. इसके बाद लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.

छात्रा का पीछा कर रहा युवक गिरफ्तार.

थानाभवन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़के द्वारा युवती का पीछा कर छेड़खानी का प्रयास किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जनता के सहयोग से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details